//
Bareilly Smart City

Latest Post

गाजियाबाद से लखनऊ के बीच 110 की स्पीड में चलेंगी ट्रेन

गाजियाबाद से लखनऊ के बीच 110 की स्पीड में चलेंगी ट्रेन

गाजियाबाद से मुरादाबाद – बरेली होेते हुए लखनऊ के लिए ट्रेन अब 110 किलोमीटर की स्पीड से दौडेंगी। अब तक अधिकांश ट्रेनें 80 से 90 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से दौड़ रहीं थीं। आरडीएसओ की टीम के स्तर से पटरी और सिग्नल में बदलाव तथा तकनीकी परीक्षण के बाद अब पटरियां तेज रफ्तार में ट्रेन … Continue reading

  • बरेली : काफी समय से ड्राइविंग लाइसेंस घर पहुंचने में दिक्कत थी। लोगों के डीएल समय से न पहुंचने के साथ ही खोने लगे थे। अब परिवहन विभाग ने नए डीएल स्पीड पोस्ट से भेजने का फैसला लिया है। सोमवार से नए डीएल स्पीड पोस्ट से घर भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहले यह डीएल पंजीकृत डाक से भेजे जाते थे। जिसके चलते महीनों घरों पर न पहुंचने की शिकायत थी। वहीं पंजीकृत डाक से खर्च भी अधिक आता था। अब स्पीड पोस्ट से मात्र तीन दिन में डीएल घर पहुंच जाएगा। इसमें मात्र 17 रुपये का खर्च आएगा, जबकि पंजीकृत डाक से 22 रुपये खर्च आता था। इसके साथ ही डिलीवरी रिपोर्ट भी मिलेगी। जिसके चलते आरटीओ अफसर-एवं आवेदक डिलीवरी रिपोर्ट से डीएल की स्थिति जान सकेंगे। आरटीओ दफ्तर में पार्किग : आरटीओ दफ्तर में वाहनों की पार्किंग नहीं थी। जिसके चलते वाहन उल्टे-सीधे खड़े होते थे। इसलिए वाहन बेतरतीब खड़े रहते थे। दफ्तर आने वालों को वाहन खड़ा करने के बाद वापसी में निकालना मुश्किल हो जाता था। अब पार्किंग बना दी गई है। यहां कार से दोपहिया वाहन तक खड़े किए जा सकेंगे। डीएल स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे। इससे समय से डीएल पहुंचेंगे। इसके साथ ही हर डीएल पर पांच रुपये खर्च बचेगा। राजेश कर्दम, एआरटीओ
  • * पसीने में पानी पीना, छाया में बैठकर अधिक हवा खाना, छाती व सिर में दर्द पैदा करते हैं। * भोजन के दौरान थोड़ा-थोड़ा पानी पीना, भोजन के बाद ज्यादा पानी नहीं पीना चाहिए। * दिनभर बैठक का काम करने वाले व्यक्ति को प्रातः घूमना चाहिए। * जूठा पानी पीने से टीबी, खांसी व दमा आदि बीमारियां पैदा होती हैं। * पेट में पानी हो तो दो गोले नारियल का पानी नित्य सेवन करें। * महिलाओं को विशेषकर अंगूर सेवन ज्यादा करना चाहिए। * दही में बेसन मिलाकर उबटन की तरह मलें, शरीर की बदबू रफूचक्कर हो जाएगी। * सांस फूलने पर दही की कढ़ी में देसी घी डालकर कुछ दिन खाएं। * लू से छुटकारा पाने के लिए मिश्री के शरबत में एक कागजी नीबू निचोड़कर पीएं। * कांच या कंकर खाने में आने पर ईसबगोल भूसी गरम दूध के साथ तीन समय सेवन करें। * घाव न पके, इसलिए गरम मलाई (जितनी गरम सहन कर सकें) बांधें।
  • फोन हमारी जिंदगी का बहुत ही जरूरी हिस्सा बन चुका है। तत्काल कम्युनिकेशन का इससे बेहतरीन माध्यम शायद ही कोई दूसरा हो। लेकिन दिनभर फोन पर बिजी रहने की आदत सेहत से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं भी खड़ी कर सकती है। फोन के इस्तेमाल के वक्त कुछ बातों का ख्याल रखकर इन समस्याओं से दूर रहा जा सकता है। जरूरत से ज्यादा फोन पर बिजी रहने से होने वाली बीमारियों और इससे बचने के उपाय के बारे में जानते हैं। (more…)
  • बरेली: शहर की बरेली सिटी स्टेशन का मुख्य गेट सोमवार से बंद हो जाएगा। स्टेशन से संचालित ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आरपीएफ रिजर्व लाइन के सामने की दीवार तोड़ी जाएगी। (more…)
  • बरेली। रक्षाबंधन के कारण इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) अब 29 के बजाय 31 अगस्त से शुरू होगा। गांवों की कई टीमों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। ट्रायल 26 अगस्त से शुरू होगा। इसमें 64 में से 32 टीमें चुनी जाएंगी। आईजीसीएल के चेयरमैन और खेल राज्यमंत्री अनिल भदौरिया ने सोमवार को गांवों का दौरा कर खिलाड़ियों से संपर्क किया। (more…)
  • बरेली। एनईआर के इज्जतनगर स्टेशन को इज्जतनगर मंडल का सबसे बड़ा स्टेशन बनाया जा रहा है। इसके विस्तारीकरण के लिए डीआरएम ने 25 करोड़ रुपये कार्य का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है। मंजूरी मिलने पर कार्य शुरू कराते हुए एक साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। (more…)
  • बरेली. मकरंदपुर में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां हाल ही में बना प्‍लेटफॉर्म धंस गया। हालांकि इसमें किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। इंजीनियर की टीम प्‍लेटफॉर्म को सही करने में जुटी है। आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा ने गत 11 अगस्‍त को ही यहां से बरेली-कासगंज रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया था। (more…)
  • बरेली। गन्ना मूल्य का भुगतान लटकाने वाली चीनी मिले सरकार के निशाने पर हैं। किसी भी चीनी मिल को बख्शा नहीं जाएगा। इन पर कार्रवाई निश्चित है। सोमवार को गन्ना मूल्य भुगतान की मंडलीय समीक्षा क रते हुए कमिश्नर प्रभांशु ने बताया कि मंडल में अब तक एक हजार 415 करोड़ रुपये का भुगतान किसानाें को किया जा चुका है। (more…)
  • घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की सबसिडी पाने के लिए गैस कनेक्शन को आधार नंबर के साथ बैंक खाते से लिंक कराना जरूरी है। ऐसे में जिन लोगों के पास आधार नंबर नहीं है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे अब ऑनलाइन आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके साथ ही यदि इस संबंध में कोई समस्या या जानकारी चाहिए तो टोल फ्री नंबर 18003001947 पर कॉल किया जा सकता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए फिलहाल कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है। वहीं जिन लोगों ने आधार पंजीकरण करा लिया है और उनका कार्ड नहीं आया है, तो वे ई-आधार के जरिए अपने कार्ड का प्रिंट ले सकते हैं।
  • बरेली : डीएम संजय कुमार ने बहेड़ी मिल को बकाया भुगतान का फिर निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने 26 जनवरी की अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दी और इस तिथि तक भुगतान न होने पर कार्रवाई की भी बात कही। डीएम ने यह आदेश सपा विधायकों के साथ हुई मीटिंग में दिया। उन्होंने बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए विधायकों से भी एक एक गांव गोद लेने का अनुरोध किया। (more…)
  • बरेली सिटी को जंक्शन से जोड़ने का कार्य बुधवार को रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू हो गया। कार्य 18 जनवरी तक चलेगा। इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पौने चार बजे के डाउन ट्रैक शुरू किया गया। हालांकि इसके बाद ट्रेनें विलंब से पहुंची। अन्य दिनों के मुकाबले बुधवार को बरेली जंक्शन पर सन्नाटा पसरा रहा। (more…)
  • बरेली: एक तो निर्माण में देरी से पब्लिक पहले ही खफा है। ऊपर से ठेकेदार ने पीली ईंट डलवा दी। इसे देखकर सुभाषनगर के बाशिंदे गुस्से से लाल हो गए। ठेकेदार से भिड़ गए। कहासुनी होने लगी। मारपीट की नौबत आते देखकर पार्षद बीच में आ गए। पीली ईंट हटवाने के आश्वासन पर भीड़ शांत हुई। (more…)
  • क्या बल्ब जलाने और घरों को रोशन करने के लिए बिजली ग्रिड की जगह आलू का इस्तेमाल संभव है? शोधकर्ता राबिनोविच और उनके सहयोगी पिछले कुछ सालों से लोगों को यही करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. (more…)
  • As many as seven people were killed in a road accident caused due to poor visibility in Uttar Pradseh as dense fog has taken several parts of the state under its grip. (more…)
  • सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले किसी भी व्यक्ति को पुलिस में नौकरी नहीं मिलनी चाहिए, भले वह बरी या आरोपमुक्त ही क्यों न हो गया हो. जस्ट‍िस तीरथ सिंह ठाकुर की अगुवाई वाली बेंच ने कहा, ‘जिन व्यक्तियों से पुलिस का भरोसा कम होने की आशंका हो, उन्हें पुलिस में नौकरी नहीं दी जानी चाहिए.’ बेंच ने कहा, ‘वह बरी या आरोपमुक्त हो गया हो तो भी यह नहीं माना जा सकता कि उसे पूरी तरह दोषमुक्त कर दिया गया है.’ (more…)
  • वाशिंगटन:  ढीले-ढाले बिस्तर तथा खेलने के लिए दी गई मुलायम वस्तुओं से बच्चों के दम घुटने का खतरा होता है, जिसके कारण उनकी जान मुसीबत में पड़ सकती है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। (more…)
  • सर्दियों का मौसम अपने साथ सेहत से जुड़ी कई समस्याएं भी साथ लेकर आता है। इसलिए इस मौसम में आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सा सावधान रहने की जरूरत है।  सर्दियों के दौरान मधुमेह के मरीजों में दिल और मस्तिष्क आघात का खतरा बढ़ जाता है। यह भी ध्यान रखें कि सर्दियों में रक्तवाहिनी सिकुड़ जाती हैं और रक्तचाप भी बढ़ जाता है। सर्दी-खांसी और बुखार के 100 से ज्यादा वायरस होते हैं। (more…)
  • बरेली: पॉलीथिन के प्रति छोटे बच्चे भी जागरूक हो रहे हैं। सोमवार को चाइल्ड केयर स्कूल बिशप कोनराड में छोटे बच्चों ने पॉलीथिन का बहिष्कार करते हुए शपथ ली। उन्होंने कहा कि वे घर पर न तो खुद पॉलीथिन का प्रयोग करेंगे और परिवार वालों को भी करने से रोकेंगे। (more…)
  • बरेली: शहामतगंज में जाम की समस्या के समाधान को प्रस्तावित फ्लाई ओवर के लिए व्यापारी समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने महापौर को ज्ञापन देकर पुल का काम जल्द शुरु कराने की मांग की। ऐसा ही एक पुल कुतुबखाना पर भी बनवाने का सुझाव दिया। व्यापारियों ने विकास की खातिर फ्लाई ओवर के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया है। (more…)
  • बरेली। नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने पुराना शहर के काली टोला, रबड़ी टोला, कांकर टोला आदि स्थानों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी। यहां नाले-नालियां चोक और गंदगी के ढेर मिले। नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई निरीक्षक को सफाई कर चोक नाले-नालियों को खुलवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अतीक करम इदरीसी, मोहम्मद खलिक ने नगर आयुक्त को समस्या बताईं।
  • बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर 28 और 29 नवंबर को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय के सभागार में होगा। (more…)
  • State Bank of India (SBI), India's Most preferred and No. 1 Banking destination for Job Seekers in India, is all set to recruit new faces in the coming year. Recruitment Drive by SBI is a regular procedure to expand its banking operation across the length and breadth of India. (more…)
  • बरेली: प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाते खोलने में बैंक लापरवाही बरत रहे हैं। उन्हें चेतावनी जारी करते हुए 25 नवंबर तक का समय दिया गया। इतनी अवधि में सर्वे का काम पूरा करके खाते खोलने के निर्देश दिए गए। इसके लिए विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक बुलाई गई थी। (more…)
  • UPSRTC recruitment 1690 conductors posts November 2014 : Uttar Pradesh State Road Transport Corporation invites Application for the post of 1690 conductors. (more…)
  • बरेली। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने रविवार को सौ फुटा रोड पर आतिशबाजी की दुकानें चेक की। दुकानों में पटाखों के स्टाक के अलावा अग्निशमन यंत्र भी चेक किए गए। कई जगह मानक के अनुसार व्यवस्थाएं न पाए जाने पर अफसरों ने नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए। (more…)
  • This is one of the biggest Employment and Most Popular News for Job Seekers in India, as the Ministry of Home Affairs (MHA) had announced a Bumper Recruitment for Unemployed Graduates in India These vacancies are notified by MHA in the Intelligence Bureau Department. Since 2011, MHA is regularly doing the recruitment exercise for hiring the best talent from Indian Colleges and Universities. MHA is mostly recruiting candidates for Group C and Group D Posts (more…)

Advertisement With us

Recent Posts

Website Status

  • 2,032 hits daily

Categories

May 2024
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031